जम्मू, 24 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस बल के अराजपत्रित पदों पर महिलाओं को 15 फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी।
सिन्हा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आरक्षण की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘यह तो शुरुआत भर है।’
उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के अराजपत्रित पदों पर महिलाओं को 15 फीसदी आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। हम भविष्य में आरक्षण और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
एक अन्य ट्वीट में सिन्हा ने कहा कि उनका प्रशासन ‘नारी शक्ति’ के सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर प्रशासन एक अधिक न्यायपूर्ण और लचीले समाज की स्थापना के लिए लंबे अरसे से चली आ रही असमानताओं का निवारण करते हुए ‘नारी शक्ति’ का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है, ताकि महिलाएं और लड़कियां बदलाव की एजेंट बन सकें।’
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.