scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशजजपा नेता दिग्विजय चौटाला को फोन पर धमकी भरा वीडियो मिला, मामला दर्ज

जजपा नेता दिग्विजय चौटाला को फोन पर धमकी भरा वीडियो मिला, मामला दर्ज

Text Size:

चंडीगढ़, 31 जुलाई (भाषा) जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला को उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो क्लिप मिली है जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर गोली चलाता दिखता है।

पार्टी के एक सूत्र के अनुसार, यह क्लिप मंगलवार शाम एक विदेशी नंबर से भेजी गई थी। इसमें धमकी दी गई कि मूसेवाला की हत्या के बाद उनके समर्थकों की बारी होगी।

इस संबंध में सिरसा के डबवाली में मामला दर्ज किया गया है।

दिग्विजय चौटाला ने पिछले साल डबवाली में सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा स्थापित कराई थी।

डबवाली (शहर) थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बृहस्पतिवार को फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने जांच शुरू कर दी है… यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो क्लिप में कौन सी प्रतिमा दिखाई जा रही है। जांच जारी है।’’

लगभग एक पखवाड़े पहले, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख एवं दिग्विजय के चाचा अभय सिंह चौटाला को उनके बेटे करण को भेजे गए एक वॉयस मैसेज के रूप में जान से मारने की धमकी मिली थी।

इसमें कहा गया था, ‘‘रास्ते से दूर रहो या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो।’’

शिकायत के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था।

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 2022 में 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments