scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशजितेंद्र सिंह ने जम्मू में सैन्य अस्पताल का दौरा किया, घायल सुरक्षाकर्मियों के साहस की सराहना की

जितेंद्र सिंह ने जम्मू में सैन्य अस्पताल का दौरा किया, घायल सुरक्षाकर्मियों के साहस की सराहना की

Text Size:

जम्मू, 25 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को जम्मू में सैन्य अस्पताल का दौरा किया और उन सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की, जिन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के साथ हुई हालिया झड़पों में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य मंत्री सिंह ने घायल सुरक्षाकर्मियों के साहस की सराहना की तथा ब्रिगेडियर फैयाज अहमद के नेतृत्व में चिकित्सा विशेषज्ञों की भी सराहना की, जिन्होंने कुछ लोगों की जान बचाने तथा अन्य को युद्ध के लिए तैयार करने में ‘सटीक और त्वरित हस्तक्षेप’ किया।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने हाल ही में घायल हुए सैन्य कर्मियों से मिलने के लिए सैन्य अस्पताल का दौरा किया और उनका साहस देखकर मैं पूरी तरह से विनम्र और ऋणी महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि राष्ट्र उनका ऋणी है।’

सिंह ने कहा कि चुनौती का सामना करने के लिए सुरक्षाकर्मी प्रशंसा के पात्र हैं और उनमें से कुछ तो स्वयं अस्पताल भी पहुंचे।

उन्होंने चिकित्सकों की टीम को बधाई दी और कहा कि ‘इतनी उत्कृष्टता और सटीक व त्वरित हस्तक्षेप के साथ उन्होंने न केवल कुछ लोगों की जान बचाई, बल्कि कई सैनिकों को फिर से मोर्चे पर लौटने में मदद की’।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments