जम्मू, 25 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने अगले महीने जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन से मुंबई 24 टन चेरी पहुंचाने के वास्ते पहली मालगाड़ी चलाने की घोषणा के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की।
उन्होंने कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली रेल लाइन की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की।
मोदी इस महीने की शुरुआत में जम्मू के कटरा से श्रीनगर तक सीधी ट्रेन सेवा का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण कार्यक्रम रोक दिया गया था।
जम्मू में उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया कि तीन जून को कटरा स्टेशन से मुंबई के बांद्रा स्टेशन तक एक मालगाड़ी चलाई जाएगी जिसके जरिये 24 टन माल ले जाया जाएगा। माल 30 घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगा।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से मुंबई तक चेरी पहुंचाने के लिए मालगाड़ी चलाने से पहले हाल ही में दिल्ली से कश्मीर तक सैनिकों को ले जाने के लिए भी इस रेल लाइन पर विशेष रेलगाड़ी चलाई गई थी। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कश्मीर तक संपूर्ण रेल संपर्क सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.