scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेश‘मन की बात’ से सुर्खियों में आए डोगरा कलाकार को जितेंद्र प्रसाद ने सारंगी भेंट की

‘मन की बात’ से सुर्खियों में आए डोगरा कलाकार को जितेंद्र प्रसाद ने सारंगी भेंट की

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को उधमपुर के प्रसिद्ध डोगरा कलाकार गौरीनाथ को एक नयी सारंगी भेंट की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में गौरीनाथ का उल्लेख किया था और उनकी प्रशंसा की थी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

जम्मू में सारंगी भेंट करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिवाली उपहार के रूप में गौरीनाथ को एक नया वाद्ययंत्र भेंट करने का निर्णय लिया गया था।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सिंह के भाई के असामयिक निधन के कारण ऐसा पहले नहीं हो सका था, लेकिन “शोक अवधि समाप्त होने के तुरंत बाद आज यह किया गया”।

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 115वें संस्करण में अपनी पारिवारिक विरासत, सौ साल पुरानी सारंगी से दर्शकों का मन मोह लेने वाले कलाकार गौरीनाथ का उल्लेख किया था। वे एक ऐसे कलाकार भी हैं जो डोगरा विरासत का सार दर्शाने वाली प्राचीन कहानियां और गीत साझा करते हैं।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गौरीनाथ की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक “असाधारण व्यक्ति” बताया, जिनके अपनी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति समर्पण ने पारंपरिक कला के अद्वितीय संरक्षण को प्रेरित किया।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शब्द उधमपुर के लिए गर्व का क्षण थे, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे गौरीनाथ के अथक प्रयासों ने संगीत के माध्यम से क्षेत्र के समृद्ध इतिहास में जान फूंकी है।

भाषा

प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments