scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशजियो हॉटस्टार ने 'कंटेंट क्रिएटर्स' पर केंद्रित 20 शो की घोषणा की

जियो हॉटस्टार ने ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ पर केंद्रित 20 शो की घोषणा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) जियो हॉटस्टार ने 10 विभिन्न शैलियों में फैले 20 शो की सूची की घोषणा की है, जिसमें जाकिर खान, उर्फी जावेद और मुनव्वर फारुकी जैसे प्रसिद्ध ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ शामिल होंगे।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘कॉमेडी और रियलिटी से लेकर गेम शो और रोमांस, डेटिंग से लेकर फूड शो और कैप्टिव रियलिटी तक – प्रत्येक शो को दर्शकों को जोड़ने, मनोरंजन करने और कहानी कहने के क्षेत्र में नई राह दिखाने के लिए तैयार किया गया है। दैनिक से लेकर साप्ताहिक तक, लाइनअप में सभी के लिए कुछ न कुछ है।’

इस सूची में हर्ष गुजराल और उर्फी जावेद अभिनीत ‘एंगेज्ड, रोका या धोखा’, एल्विश यादव के साथ ‘इंडियन गेम अड्डा’, अभिषेक मल्हान के साथ ‘गेम ऑफ ग्रीड’ और राहुल दुआ के साथ ‘विक्टिम या विक्टर’ जैसे गेम शो शामिल हैं।

मुनव्वर फारुकी के साथ ‘हफ्ता वसूली’ और ’10 मिनट नो खबरें’ और जाकिर खान की ‘लव लाइफ लफड़े’।

अन्य नामों में श्याम शर्मा और ध्रुव शाह शामिल हैं।

भाषा शुभम माधव रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments