scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशजींदः बिजली गुल होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र मे मोबाइल की रोशनी में कराया गया प्रसव

जींदः बिजली गुल होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र मे मोबाइल की रोशनी में कराया गया प्रसव

Text Size:

जींद (हरियाणा),12 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में जींद के अलेवा में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बिजली गुल होने के कारण मोबाइल की रोशनी में महिला का प्रसव कराया।

पेगां गांव की नन्ही ने बताया कि सोमवार रात को उनकी पुत्रवधु कृष्णा को प्रसव पीड़ा होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बिजली गुल होने के कारण रात लगभग दो बजे महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोबाइल की रोशनी में बड़ी ही सावधानी से उनकी पुत्रवधू का प्रसव कराया। नन्ही ने जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेकर सीएचसी में रात के समय बिजली की उचित व्यवस्था कराने की मांग की है।

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. विनोद ने बताया कि रात के समय बिजली गुल रहती है जिससे स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस केंद्र को ‘हाट लाइन’ से जुड़वाने के लिए बिजली निगम कार्यालय में फाइल जमा करवाई है, लेकिन अभी तक निगम द्वारा इस संबंध में कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

भाषा सं राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments