रामगढ़, 10 मार्च (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले के एक थाने में एक व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार ने बताया कि बलंगा थाने के प्रभारी विकास आर्यन और सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) मंगल उरांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जितेंद्र कुमार महतो नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आठ मार्च को एक मामले के सिलसिले में इन दोनों अधिकारियों ने उसे थाने में बुलाया और पीटा।
एसपी ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए, जिसमें दोनों अधिकारियों को दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.