scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशझारखंड: लातेहार में दो माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

झारखंड: लातेहार में दो माओवादियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

Text Size:

लातेहार, 15 अप्रैल (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)- माओवादी संगठन के दो सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 11वीं बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर की मौजूदगी में जिला पुलिस मुख्यालय में सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया।

आत्म समर्पण करने वाले माओवादियों की पहचान अमरजीत उर्फ ​​काली उर्फ ​​सनी ब्रिजिया और मिथिलेश उर्फ ​​अखिलेश के रूप में हुई है।

दोनों माओवादी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के निवासी हैं।

अधिकारी ने बताया कि दोनों माओवादी बरवाडीह, छिपादोहर, महुआडांड, बूढ़ा पहाड़, कुसमी, सिमरिया और समरीपाठ जैसे इलाकों में सक्रिय थे।

उन्होंने बताया कि दोनों माओवादियों के खिलाफ छिपादोहर थाने में एक-एक मामला दर्ज है और वे 2020 में रमनदाग इलाके में पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल थे। गौरव ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान तेज होने से उग्रवादी संगठन कमजोर हुआ है।

गौरव और बुनकर दोनों ने माओवादियों से आत्मसमर्पण करने व मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments