जमशेदपुर, 24 जून (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में छात्रों के बीच मुफ्त वितरण के लिए रखी गई पाठ्य पुस्तकें कथित तौर पर चोरी हो जाने और कबाड़ में बेच दिए जाने के सिलसिले में जिला स्तरीय जांच समिति गठित की गई है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी।
अधिकारियों ने बताया कि समिति को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के चाकुलिया प्रखंड में हुई। इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बयान में कहा गया है कि जिस प्रखंड संसाधन केंद्र में ये पुस्तकें रखी गई थीं, वहां रात्रिकालीन सुरक्षाकर्मी बापी दास को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।
जिला प्रशासन ने उन सभी भवनों और स्कूलों को सील कर दिया है, जहां विद्यार्थियों के बीच मुफ्त वितरण के लिए पाठ्यपुस्तकें रखी गई थीं।
पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों में मौजूदा पुस्तक वितरण प्रणाली की समीक्षा करने और प्रशासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
