scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशझारखंड: सोरेन ने दुर्घटनाओं में मारे गए तीन कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये के चेक सौंपे

झारखंड: सोरेन ने दुर्घटनाओं में मारे गए तीन कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये के चेक सौंपे

Text Size:

रांची, 28 अगस्त (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अलग-अलग दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले तीन सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को बृहस्पतिवार को एक-एक करोड़ रुपये के चेक सौंपे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गुमला के कांस्टेबल अजीत कुमार, सरायकेला के कांस्टेबल अनिल कुमार और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार मरांडी अलग-अलग दुर्घटनाओं में मारे गए थे।

मृतकों के परिवारों को राज्य विधानसभा में एक विशेष बीमा योजना के तहत यह राशि प्रदान की गई।

सोरेन ने चेक सौंपने के बाद ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी सरकार राज्य में कार्यरत उन कर्मचारियों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है, जिनकी सेवा के दौरान किसी दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मृतक कर्मचारियों के परिवारों को उनके अधिकार और हक सम्मान के साथ दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments