scorecardresearch
Saturday, 15 March, 2025
होमदेशझारखंड: गिरिडीह में झड़प के बाद आरोपियों की तलाश जारी

झारखंड: गिरिडीह में झड़प के बाद आरोपियों की तलाश जारी

Text Size:

रांची, 15 मार्च (भाषा) झारखंड के गिरिडीह जिले में होली के दौरान हुई झड़प में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

घोरथंबा इलाके में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस झड़प के दौरान कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक बिमल कुमार ने बताया, ‘स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। झड़प में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

उन्होंने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गिरिडीह के घोरथंबा में होली के जुलूस पर पथराव और आगजनी की दुखद घटना हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का नतीजा है।’’

केंद्रीय मंत्री और कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण स्थिति बिगड़ी।

उन्होंने कहा, ‘प्रेम और भाईचारे के पर्व होली पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है।’

भाषा राखी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments