scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशझारखंड: कैंटीन से चाय पीने के बाद रिम्स की मेडिकल छात्रा बीमार, हालत गंभीर

झारखंड: कैंटीन से चाय पीने के बाद रिम्स की मेडिकल छात्रा बीमार, हालत गंभीर

Text Size:

रांची, 23 अगस्त (भाषा) झारखंड के रांची स्थित शीर्ष स्वास्थ्य संस्थान राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में प्रथम वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा अस्पताल की कैंटीन से कथित तौर पर चाय पीने के बाद बीमार पड़ गई और वह वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार 25 वर्षीय छात्रा बृहस्पतिवार रात ड्यूटी के दौरान ओर्थोपेडिक वार्ड के पास स्थित कैंटीन से चाय मंगाकर पीने के बाद अचानक बीमार पड़ गयी थी। उसे तत्काल गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चाय का नमूना जांच के लिए रांची स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भेजा गया है और कैंटीन कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

संस्थान के प्रवक्ता ने पहले कहा था कि यह संभवत: खाद्य विषाक्तता का मामला है।

रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि ‘‘यह मामला साधारण खाद्य विषाक्तता का नहीं बल्कि रासायनिक विषाक्तता प्रतीत होता है।’’

उन्होंने बताया कि छात्रा की स्थिति गंभीर है लेकिन स्थिर है। कैंटीन को सील कर दिया गया है और पुलिस ने एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

भाषा राखी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments