scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशझारखंड पुलिस ने 10 लाख रुपये मूल्य का 43 किलोग्राम गांजा जब्त किया

झारखंड पुलिस ने 10 लाख रुपये मूल्य का 43 किलोग्राम गांजा जब्त किया

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड), 15 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने सोमवार को झारखंड के पलामू जिले में छापेमारी के दौरान करीब 10 लाख रुपये मूल्य का 43 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया।

लेसलीगंज उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया कि यह छापेमारी तरहासी थाना अंतर्गत लालगढ़ा गांव के एक घर में की गई।

उन्होंने बताया कि घर के मालिक जयराम उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसडीपीओ ने कहा, ‘‘जब पुलिस ने छापा मारा, तो जब्त किया गया गांजा सूखी हालत में था और बेचे जाने की स्थिति में था।’’

पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

भाषा नेत्रपाल संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments