scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशझारखंड पुलिस ने 2024 में 244 माओवादी, 154 ‘गैंगस्टर’ गिरफ्तार किए

झारखंड पुलिस ने 2024 में 244 माओवादी, 154 ‘गैंगस्टर’ गिरफ्तार किए

Text Size:

रांची, एक जनवरी (भाषा) झारखंड पुलिस ने दावा किया है कि उसने 2024 में वामपंथी उग्रवाद के खतरे से निपटने में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की और उनके प्रमुख नेताओं सहित 244 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि विशेष क्षेत्र समिति (एसएसी) का एक सदस्य, दो जोनल कमांडर, छह उप-जोनल कमांडर और छह क्षेत्र कमांडर को गिरफ्तार किया गया।

महानिरीक्षक (आईजी) (अभियान) एवी होमकर ने बताया कि पुलिस ने एसएसी सदस्य जया दी उर्फ ​​चिंता, 10 लाख रुपये के इनामी जोनल कमांडर शंभू गंझू उर्फ ​​रवि गंझू और 10 लाख रुपये के इनामी सीताराम रजवार उर्फ ​​रमन रजवार को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि भाकपा (माले) से अलग हुए समूह तृतीय प्रस्तुति समिति (टीपीसी) के कई उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आदेश कुमार गंझू, सबिता शर्मा उर्फ ​​राजा जी और अन्य शामिल हैं। इन उग्रवादियों पर कुल 36 लाख रुपये का इनाम है।

पुलिस ने इस साल के दौरान विभिन्न आपराधिक गिरोहों के 154 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2024 में 24 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें चार जोनल कमांडर, एक सब-जोनल कमांडर, तीन एरिया कमांडर और एक सदस्य शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस मुठभेड़ों में नौ माओवादी मारे गए, जबकि अधिकारियों ने 123 हथियार बरामद किए।

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में दावा किया गया कि उसने 246.40 किलोग्राम विस्फोटक और 13.39 लाख रुपये की उगाही गई राशि जब्त की। इसके अलावा, माओवादियों द्वारा लगाए गए 239 ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’ को पुलिस ने नष्ट कर दिया।

झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध के 1,295 मामले दर्ज किए, जिनमें 971 गिरफ्तारियां हुईं।

पुलिस ने मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों में संलिप्त 1,362 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दावा किया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भी अलकायदा से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments