scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशझारखंड पंचायत कार्यालय को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ाया

झारखंड पंचायत कार्यालय को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ाया

Text Size:

चाईबासा (झारखंड), 17 फरवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के एक गांव में पंचायत कार्यालय के रूप में उपयोग लाये जा रहे एक भवन को माओवादियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को कदमडीहा में भाकपा (माओवादी) के उग्रवादियों ने आईईडी का इस्तेमाल कर इस भवन को उड़ा दिया।

उन्होंने कहा कि मिसिर बेसरा समेत शीर्ष माओवादी नेताओं की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर 11 जनवरी को नक्सल विरोधी अभियान शुरू हुआ था, जो जारी है। उन्होंने बताया कि बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम था।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments