scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशझारखंड: जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल के कारण धनबाद में एसएनएम मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं बाधित

झारखंड: जूनियर चिकित्सकों की हड़ताल के कारण धनबाद में एसएनएम मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं बाधित

Text Size:

धनबाद (झारखंड), 29 अगस्त (भाषा) झारखंड के धनबाद में स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में शुक्रवार को ‘इंटर्न’ और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों (जेआरडी) की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होने के बाद बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं बाधित रहीं।

ये चिकित्सक बृहस्पतिवार को आपातकालीन वार्ड में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर एक मरीज के तीमारदारों के हमले का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने आपातकालीन सेवाओं को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा है।

एसएनएमएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके गिंदौरिया ने डॉक्टरों की मांग को ‘वास्तविक’ बताया और हड़ताल के कारण ओपीडी सेवाएं प्रभावित होने की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन, इनडोर और अन्य अस्पताल सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहीं।

डॉ. गिंदौरिया ने कहा, ‘पर्याप्त सुरक्षा के बिना चिकित्सकों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?’

उन्होंने कहा कि धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्थिति पर विचार करने के लिए एक बैठक बुलाई है।

आंदोलनकारी चिकित्सकों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक आपातकालीन विभाग में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती, वे काम पर नहीं लौटेंगे।

चिकित्सकों ने दावा किया कि 39 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल की मौत के बाद एम्बुलेंस के आने में देरी का हवाला देते हुए उसके परिजनों ने बृहस्पतिवार शाम लगभग 6:45 बजे उन पर हमला किया, जिससे डॉ. जे. कुमार घायल हो गए।

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) ने दावा किया कि हिंसक भीड़ को देखकर आपातकालीन विभाग में तैनात पुलिसकर्मी वहां से भाग गए।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments