scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशझारखंड: सोशल मीडिया पर ‘आतंकवादी संगठनों से जुड़ा’ पोस्ट करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

झारखंड: सोशल मीडिया पर ‘आतंकवादी संगठनों से जुड़ा’ पोस्ट करने पर व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

रांची, 11 मई (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से जुड़ी सामग्री पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि रांची के विधायक सीपी सिंह की शिकायत के बाद आरोपी को पुंदाग इलाके में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (डीएसपी) अमर कुमार पांडे ने कहा, “व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ पुंदाग पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

इससे पहले, रांची के विधायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, “सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरें बेहद भड़काऊ हैं और भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं संप्रभुता से जुड़ी हुई हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों की पहचान वाले झंडे साझा किए हैं… यह न केवल खुला देशद्रोह है, बल्कि आतंकवादी मानसिकता का भी स्पष्ट संकेत है।”

डीसीपी के मुताबिक, मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments