scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशझारखंड चुनाव: JMM विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

झारखंड चुनाव: JMM विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चार जून को गांडेय सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से हराया था.

Text Size:

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

कल्पना सोरेन से सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘झारखंड विधानसभा चुनाव में गांडेय निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए आज मैंने झामुमो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.’’

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चार जून को गांडेय सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से हराया था.

झामुमो विधायक सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

झारखंड के मुख्यमंत्री, भाजपा के अमर कुमार बाउरी, मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कई वरिष्ठ नेता बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा के कुल 51 नेता गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

चुनाव के पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 25 अक्टूबर को समाप्त होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

share & View comments