जमशेदपुर (झारखंड), 29 अगस्त (भाषा) झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने शुक्रवार को राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के ‘श्राद्ध’ कर्म में भाग लिया, जिनका 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
दोपहर को यहां पहुंचे गंगवार सीधे रामदास सोरेन के आवास के पास घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान गए और पूर्व मंत्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष भी थे।
अनुष्ठान में भाग लेने के बाद राज्यपाल ने सोरेन के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
सोरेन को दो अगस्त को यहां घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के शौचालय में गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट लगी थी और उन्हें दो अगस्त को ही दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 15 अगस्त को अंतिम सांस ली।
सोरेन ने 2024 में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे एवं भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल सोरेन को हराकर घाटशिला विधानसभा सीट पर तीसरी बार जीत हासिल की थी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आज पूर्व शिक्षा मंत्री के श्राद्ध कर्म में भाग लेंगे।
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.