scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशझारखंड सरकार ने जल संसाधन आयोग के गठन को मंजूरी दी

झारखंड सरकार ने जल संसाधन आयोग के गठन को मंजूरी दी

Text Size:

रांची, 22 मई (भाषा) झारखंड मंत्रिमंडल ने राज्य की नदी घाटियों में उपलब्ध जल के कुशल प्रबंधन और बहुआयामी इस्तेमाल के लिए एक आयोग के गठन के प्रस्ताव को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

झारखंड राज्य जल संसाधन आयोग (जेएसडब्ल्यूआरसी) का कार्यकाल दो वर्ष का होगा तथा विकास आयुक्त इसके अध्यक्ष होंगे।

झारखंड की मंत्रिमंडल सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘झारखंड के प्रथम राज्य जल संसाधन आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।’’

राज्य के प्रधान सचिव स्तर का अधिकारी आयोग का सदस्य सचिव होगा, जबकि कुछ तकनीकी सदस्य भी नियुक्त किए जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि आयोग पर अनुमानित व्यय लगभग 23.97 करोड़ रुपये होगा।

भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments