scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशझारखंड : चार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, दो किलोग्राम अफीम जब्त

झारखंड : चार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, दो किलोग्राम अफीम जब्त

Text Size:

चाईबासा, 17 सितंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस ने चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो किलोग्राम अफीम बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में से दो पंजाब के रहने वाले हैं।

पुलिस ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पदमपुर गांव से शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बयान में कहा गया है कि आरोपियों के कब्जे से दो किलो अफीम और 2.95 लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान जब्त किया गया।

पुलिस ने स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments