scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअपराधएकतरफा प्यार में जिंदा जला दी गई लड़की की हुई मौत, झारखंड सरकार बोली- दोषी को फांसी तक पहुंचाएंगे

एकतरफा प्यार में जिंदा जला दी गई लड़की की हुई मौत, झारखंड सरकार बोली- दोषी को फांसी तक पहुंचाएंगे

दुमका में शाहरुख नाम के एक युवक ने कथित रूप से एक तरफा प्यार के चलते एक लड़की पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. पुलिस के मुताबिक घटना दुमका नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जेरुवाडीह मोहल्ले की है.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के चलते शाहरुख नाम के एक लड़के ने 12वीं की जिस छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी उसकी सोमवार सुबह मौत हो गई. दरअसल, झारखंड के दुमका में शाहरुख नाम के एक युवक ने पिछले हफ्ते मंगलवार को एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं की एक छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी थी.

घटना के बाद आग से झुलसी युवती को गंभीर हालत में रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की. आरोपी को 23 अगस्त को घटना को अंजाम दिए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने कहा, ‘मामला दर्ज़ कर आरोपी शाहरुख को गिरफ़्तार कर लिया गया है. मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में तुरंत सुनवाई के लिए दिया जाएगा, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सके. अभी स्थिति सामान्य है. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. लोग भी सहयोग कर रहे हैं.’

युवती की मृत्यु के बाद उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया.

पीड़िता ने घरवालों ने बताया था कि शाहरुख ने कहीं से उसका फोन नंबर लिया और फोन करके उसे दोस्ती करने और अपनी बात मनवाने की कोशिश कर रहा था लेकिन पीड़िता ने उसे मना कर दिया था. उन्होंने बताया कि लड़की ने कहा था कि, ‘शाहरुख ने उसे धमकी दी थी कि अगर मैंने उसका कहना नहीं माना तो वो मुझे जिंदा नहीं छोड़ेगा.’

मामले पर सियासी शुरू

वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत तेज़ हो गई है.

पीड़िता की मौत के बाद बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार पर हमला बोल दिया है. झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा,’ सरकार गंभीर है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. आज हमने 2 बार ज़िलाधिकारी से बात की है. स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. दोषी को फांसी तक पहुंचाएंगे’

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा, ‘धर्म के नाम पर इंसाफ में भी भेदभाव किया जा रहा है, परिवार ने पहले भी शिकायत की थी लेकिन सरकार का समुदाय विशेष से लगाव है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की.’

भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है, ‘काश दुमका की बेटी को हम लोग शाहरुख़ जैसे दरिंदे से बचा पाते.’ सांसद ने आगे लिखा, ‘मुस्लिम पदाधिकारी नूर मुस्तफ़ा का अपराधी का साथ देना देश के लिए घातक. संथाल परगना अपनी बेटी की हत्या के बाद उद्वेलित है.’

क्या थी घटना

दुमका में शाहरुख नाम के एक युवक ने कथित रूप से एक तरफा प्यार के चलते एक लड़की पर पेट्रोल डालकर जला दिया था. पुलिस के मुताबिक घटना दुमका नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जेरुवाडीह मोहल्ले की है.

आरोपी पेशे से टाइल्स कारीगर है और वह पड़ोस में रहने वाले कारोबारी संजीव सिंह की 19 वर्षीया बेटी से एकतरफा प्रेम करता था. लेकिन लड़की ने उसे मना कर दिया तो इससे नाराज शाहरुख ने उस पर सोते समय मंगलवार सुबह खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

नगर थाना प्रभारी नितीश कुमार ने बताया कि पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक पीड़िता आग में 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी.


यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सितारों से लेकर UPSC कैंडीडेट और सुरक्षा गार्ड, क्यों बिहारी टैग इनका पीछा नहीं छोड़ता


share & View comments