scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशझारखंड : मुख्यमंत्री सोरेन से दीपांकर भट्टाचार्य ने मुलाकात की

झारखंड : मुख्यमंत्री सोरेन से दीपांकर भट्टाचार्य ने मुलाकात की

Text Size:

रांची, 11 सितंबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने उनके आवास पर मुलाकात की।

प्रवक्ता के मुताबिक कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय पर दोनों नेताओं के बीच राज्य में चल रहे विकासात्मक कार्यों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर राज्य के एक मात्र माले विधायक विनोद सिंह एवं भाकपा (माले) के झारखंड राज्य सचिव मनोज भट्ट भी उपस्थित थे।

भाषा, इन्दु

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments