रांची, 31 मई (भाषा) झारखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिये मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में पंचायत चुनाव के आखिरी दो चरणों के लिये मतदान क्रमश: 24 और 27 मई को संपन्न हुआ था।
अधिकारी के मुताबिक, तीसरे चरण में 46.94 लाख मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 70.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, चौथे और अंतिम चरण में 58.16 लाख मतदाताओं में से 69.94 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य में पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधे श्याम प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया, ‘‘ 142 प्रखंडों में 2346 पंचायतों के लिए अंतिम दो चरणों में हुए मतदान के लिए आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।’’
उन्होंने बताया कि मतदान मतपत्र के जरिये हुआ है, इसलिए अंतिम नतीजे घोषित होने में समय लग सकता है।
प्रसाद ने बताया, ‘‘हमें उम्मीद है कि मतगणना की प्रक्रिया दो जून तक पूरी कर ली जाएगी।’’
अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 19 जिलों में 1047 पंचायतों के लिए 6370 पंचायत सदस्यों, 1043 मुखिया, 1165 पंचायत समिति प्रतिनिधियों और 126 जिला परिषद सदस्यों को चुनने के वास्ते मतदान कराया गया था।
उन्होंने बताया कि इस चरण में 5,950 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये जा चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि चौथे व अंतिम चरण में 23 जिलों के 1299 पंचायतों के लिये 8,491 पंचायत सदस्यों, 1293 मुखिया, 1449 पंचायत समिति प्रतिनिधियों और 158 जिला परिषद सदस्यों को चुनने के वास्ते मतदान कराया गया था।
उन्होंने बताया कि इस चरण में 6950 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.