रांची, 24 अप्रैल (भाषा)कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में बृहस्पतिवार को रांची में मोमबत्ती जुलूस निकाला। इस हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे।
यह जुलूस यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय कांग्रेस भवन से शुरू हुआ और शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर समाप्त हुआ।
प्रदर्शनकारियों ने हमले के खिलाफ नारे लगाए और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कमलेश ने कहा, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है। केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, कूटनीति पर काम करना चाहिए और भविष्य की रणनीति बनानी चाहिए। देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहेगी।’’
पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में एक शोक सभा भी आयोजित की और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.