scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशदेवघर के रोपवे हादसे में आसमान में फंसीं 29 जिंदगियां, 2 की मौत, CM सोरेन ने कहा- बचाव के सभी प्रयास जारी

देवघर के रोपवे हादसे में आसमान में फंसीं 29 जिंदगियां, 2 की मौत, CM सोरेन ने कहा- बचाव के सभी प्रयास जारी

त्रिकुट पहाड़ में रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में काफी लोग घायल हुए हैं. इनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार शाम को रोपवे की कई ट्रॉलियां के आपस में टकराने से एक बड़ी दुर्घटना हुई . बड़ी दुर्घटना हुई जिसमे 10 पर्यटक घायल हो गए. अभी तक मिली जानकारी क मुताबिक दो की हालत गंभीर है वहीं एक महिला की मौत हो गई है. बचाव दल ने अभी तक 19 लोगो को बचा लिया गया है.

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के मुताबिक हेलीकॉप्टर लोगो को खाना पीना दिया जा रहा है.

भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘झारखंड के देवघर ज़िले में दो एम आई-17 हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. कई लोग दुर्घटना के कारण रोपवे ट्रॉली में फंस गए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.’

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, ‘देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. मैं स्थिति पर लगातार नजर रख रहा हूं. शीघ्र ही सभी सकुशल निकाल लिए जायेंगे.’

आगे बोले, ‘त्रिकुट रोपवे हादसे में फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है.’


यह भी पढ़ेंः दिल्ली दंगे: जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को जमानत देने से अदालत का इनकार


एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद केबल कार से कूदने की कोशिश में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

करीब 29 लोग रोपवे में लगभग 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए है. फंसे लोगों को निकालने के लिए सोमवार की सुबह से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), आईटीबीपी और भारतीय वायुसेना की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

गहराई ज्यादा होने की वजह से एयरफोर्स के जवानो को रोपवे के केबिन तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है.

देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा, ‘रोपवे पर एक ट्राली अपनी जगह से हिल गई जिसकी वजह से रोपवे को रोक दिया. घटना में 2 लोग घायल हुए. बाद में उन्हें अस्पताल भेज दिया. अभी कुछ लोग रोपवे में फंसे हुए हैं. हमारी एनडीआरएफ की टीम काम कर रही है. हम फंसे हुए लोगों के लिए बचाव अभियान चला रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में एनडीआरएफ की मदद कर रहे हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप केबल कारों की टक्कर हुई. हालांकि हादसे के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

उपायुक्त ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए कहा, ‘स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कुछ लोग अभी भी रोपवे में केबल कारों में फंसे हुए हैं और उन्हें बचाया जा रहा है.सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.’

एक पर्यटक ने बताया कि जब हमारी ट्रॉली ऊपर जा रही थी और उसी वक्त दूसरी ट्रॉली नीचे आ रही थी और दोनों ट्रॉलिया एक दूसरे से टकरा गई और यह हादसा हुआ.

बता दे कि त्रिकुट पहाड़ में रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गई थी. इस हादसे में काफी लोग घायल हुए हैं. इनमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल है.


यह भी पढ़े: रामनवमी पर JNU हॉस्टल मेस में ‘चिकन’ को लेकर भिड़े ABVP-वामपंथी छात्र; FIR दर्ज


share & View comments