scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशझारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोले- श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं, इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बोले- श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं, इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना में कम से कम 24 श्रमिकों की मौत होने पर शोक प्रकट करते हुए आज एक ट्वीट करके यह बात कही.

Text Size:

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं और उनकी सेवा और सुरक्षा सभी का कर्तव्य है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना में कम से कम 24 श्रमिकों की मौत होने पर शोक प्रकट करते हुए आज एक ट्वीट करके यह बात कही.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह खबर अत्यंत मर्माहत करने वाली है. हम सभी राज्यों को अपने राज्यों में पैदल चलने को मजबूर लोगों की मदद हेतु जानकारी एकत्रित करके संबंधित राज्य को आगे की कार्यवाई हेतु साझा करनी होगी.’

हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं तथा इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का प्रथम कर्तव्य है.’

share & View comments