रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं और उनकी सेवा और सुरक्षा सभी का कर्तव्य है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना में कम से कम 24 श्रमिकों की मौत होने पर शोक प्रकट करते हुए आज एक ट्वीट करके यह बात कही.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह खबर अत्यंत मर्माहत करने वाली है. हम सभी राज्यों को अपने राज्यों में पैदल चलने को मजबूर लोगों की मदद हेतु जानकारी एकत्रित करके संबंधित राज्य को आगे की कार्यवाई हेतु साझा करनी होगी.’
बसों एवं अन्य बड़े वाहनों द्वारा उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाएँ।
अन्य राज्य के प्रवासियों का भी पूरा ख़्याल रखते हुए उन्हें उनके गृह राज्य के नोडल अफ़सरों से सम्पर्क कर सुरक्षित भेजने का इंतज़ाम करें
झारखण्ड की सीमा में किसी भी श्रमिक को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान 2/3
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) May 15, 2020
हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं तथा इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का प्रथम कर्तव्य है.’