scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशझारखंड: कार ने ट्रक को टक्कर मारी, दो की मौत, एक घायल

झारखंड: कार ने ट्रक को टक्कर मारी, दो की मौत, एक घायल

Text Size:

रांची, 11 मार्च (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को एक कार ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी और इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र के रांची कोकर इलाके में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास तड़के करीब तीन बजे हुई।

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि कार जमशेदपुर की ओर से आ रही थी।

उन्होंने बताया, ‘‘तेज रफ्तार से आ रही कार ने कोकर में खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए रांची के राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments