मेदिनीनगर, 19 नवंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में दो दिनों से लापता 10 वर्षीय एक बच्चे का शव बुधवार को एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बच्चा सोमवार शाम को लापता हो गया था, जिसके बाद उसके माता-पिता ने लेस्लीगंज थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
लेस्लीगंज के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया, “आज (बुधवार) सुबह हमने बच्चे का शव कुएं से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) भेज दिया गया है।”
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान बहरी आहर गांव निवासी विवेक वर्मा (10) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को बच्चे के बारे में पहले ही गुमशुदगी की शिकायत मिल चुकी थी।
अधिकारी ने बताया कि कुआं सूखे पत्तों से ढका हुआ था और पास में एक पतंग पड़ी मिली।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पत्तों से ढके होने के कारण कुआं नहीं दिखाई दिया और लड़का पतंग उड़ाते समय या उसे निकालने की कोशिश करते समय उसमें गिर गया।
झा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
