रांची, 30 जुलाई (भाषा) झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने आगामी मानसून सत्र के दौरान सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।
राज्य विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से सात अगस्त तक चलेगा जिसमें कुल पांच कार्यदिवस होंगे।
संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि बैठक में कुल 29 बिंदुओं पर चर्चा हुई।
किशोर के अनुसार, अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और सदन की अन्य कार्यवाही के दौरान अधिकारियों की दीर्घा में वरिष्ठ अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि विधायकों को समय पर उनके सवालों के जवाब दिए जाएं ताकि वे अपने पूरक प्रश्नों की तैयारी कर सकें।
सत्र के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए।
किशोर ने कहा, ‘‘पिछले सत्र के दौरान चर्चा के बीच अचानक बिजली चली गई थी, ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होनी चाहिए।’’
बैठक में सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
भाषा राखी देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.