जमशेदपुर, 18 नवंबर (भाषा) आदिवासी कला, संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) और मुंबई के काला घोड़ा एसोसिएशन (केजीए) के बीच शनिवार को यहां एक ज्ञापन समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
पांच दिवसीय अखिल भारतीय आदिवासी शिखर सम्मेलन ‘संवाद’ के चौथे दिन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद आदिवासी अब ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’ में भाग ले सकेंगे, जो पिछले 20 वर्षों से दक्षिण मुंबई में स्थित काला घोड़ा किले में हो रहा है।
टीएसएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरव रॉय ने कहा, ”आदिवासी कला, संगीत और संस्कृति को दक्षिण मुंबई तक ले जाने के लिए हमने केजीए से हाथ मिलाया है। हम केजीए के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें ‘रिदम्स ऑफ द अर्थ’ (आरओटीई) के लिए मंच स्थापित करने के लिए जगह दी और आदिवासी कलाकारों को अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर दिया।”
ज्ञापन समझौते को लेकर खुशी जाहिर करते हुए केजीए की महोत्सव निदेशक और अध्यक्ष बृंदा मिलर ने कहा, ”हम संवाद का हिस्सा बनने पर बहुत खुश हैं। हम कला से परे संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों की सराहना करते हैं। हम हमेशा ऐसा करने के अवसरों की तलाश में रहते हैं और कलाकारों के अपने दायरे को बढ़ाते रहते हैं। हम संवाद के साथ अपने सहयोग पर खुश हैं।”
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.