चाईबासा (झारखंड), पांच अप्रैल (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के 16 बंकरों को शनिवार को नष्ट कर दिया और चार शक्तिशाली संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान जराइकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा गांव के पास जंगल के रास्ते पर लगाए गए चार आईईडी का पता लगाया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये आईईडी लगाए थे।
उन्होंने बताया कि इन आईईडी का वजन पांच-पांच किलोग्राम है, हालांकि बम निरोधक दस्ते ने इन्हें निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को माओवादियों के 16 बड़े बंकर का भी पता चला, जिसके बाद उन्होंने इसे भी नष्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि इन बंकरों में 40 से 50 नक्सली रह सकते थे।
अधिकारी ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्रों में मिसिर बेसरा समेत माओवादियों के शीर्ष नेताओं की गतिविधि के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को एक विशेष अभियान शुरू किया गया था। मिसिर बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम है।
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.