scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदेवबंद से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

देवबंद से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दोनों संदिग्ध बिना एडमिशन के हॉस्टल में रह रहे थे. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार भी मिला है.

Text Size:

लखनऊ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्कॉड (एटीएस) ने यह कार्रवाई की है. देवबंद स्थित एक हॉस्टल से गिरफ्तार शाहनवाज अहमद तेली और आकिब की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है.

दोनों संदिग्ध बिना एडमिशन के हॉस्टल में रह रहे थे. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार भी मिला है. शाहनवाज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला है, वहीं आकिब पुलवामा का है.

दोनों संदिग्ध यूपी में जैश के लिए रिक्रूटमेंट करने आए थे. इन्हें ऐसे लोगों की तलाश थी, जिन्हें ब्रेन वॉश के बाद जैश में भर्ती कराया जा सके. इस संबंध में वह पहले भी कई बार देवबंद और यूपी के बाकी जिलों में जा चुका है. सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध पहली बार जनवरी में एटीएस के रडार पर आया था.

उत्तर प्रदेश डीजीपी के मुताबिक इन आतंकियों के फोन से जैश से जुड़े विडियो की तस्वीरें वॉट्सऐप चैट के जरिये वायरल हुई हैं. एटीएस की शुक्रवार सुबह की गई कार्रवाई में करीब 11 कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया था, जिनमें से शाहनवाज समेत एक अन्य छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी छात्रों से भी आगे की पूछताछ की जा रही है.

माना जा रहा है कि पूछताछ में शाहनवाज अहम खुलासे कर सकता है, जो पुलवामा आतंकी हमले की जांच कर रही एजेंसियों के भी काम आ सकते हैं. डीजीपी ने बताया कि शाहनवाज ग्रेनेड्स का एक्सपर्ट है.

दोनों को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी. इन दोनों के पास से 32 बोर की दो पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले हैं. इसके साथ ही दोनों से जेहादी चैट्स मिले हैं. इन दोनों का पुलवामा आतंकी हमले से लिंक है या नहीं ये कहना अभी मुश्किल है. इसकी जांच चल रही है.

share & View comments