scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशबिहार के खगड़िया में जद(यू) विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

बिहार के खगड़िया में जद(यू) विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

Text Size:

खगड़िया (बिहार), 10 अप्रैल (भाषा) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के दूर के रिश्तेदार की बुधवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान 50 वर्षीय कौशल सिंह के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ दोपहिया वाहन से चौथम शहर के कैथी टोला इलाके की ओर जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पारिवारिक विवाद प्रतीत होती है।

सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य थे और जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल (बेलदौर) के दूर के रिश्तेदार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंह जदयू की जिला इकाई से भी जुड़े हुए थे।

इस मामले पर जदयू के किसी वरिष्ठ नेता की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। हालांकि, प्रतिक्रिया प्राप्त करने के कई बार प्रयास किए गए।

खगड़िया के एसपी ने बताया, ‘मृतक की पत्नी के अनुसार, एक व्यक्ति आया, कौशल सिंह को नजदीक से गोली मारी और फरार हो गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’

उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने एक रिश्तेदार पर हत्या का संदेह जताया है और पुलिस को कुछ नाम भी बताए हैं।

एसपी ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद ही हत्या की वजह प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।’

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments