पटना, 25 जुलाई (भाषा) जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता राजीव रंजन का बृहस्पतिवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि 65 वर्षीय रंजन को सांस लेने में कठिनाई होने पर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रंजन के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा जिले के निवासी रंजन ने 2010 में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी।
पांच साल बाद, नीतीश के साथ मतभेदों के कारण वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए जो उस समय विपक्ष में थी।
दिसंबर 2022 में, रंजन भाजपा को छोड़कर वापस जद(यू) में आ गये थे और उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता बनाया गया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।’’
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
भाषा अनवर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.