scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होमदेशजद (यू) के 7 बार के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद का निधन, PM मोदी ने शोक जताया

जद (यू) के 7 बार के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद का निधन, PM मोदी ने शोक जताया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरिस्टो फार्मास्युटिकल्स के संस्थापक प्रसाद का निधन समाज और राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है.

Text Size:

नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) से राज्यसभा के सदस्य और उद्योगपति महेंद्र प्रसाद का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.

जद(यू) ने सोमवार को बताया कि प्रसाद ने रविवार की रात को अंतिम श्वांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे.

संसद के सबसे अमीर सदस्यों में से एक माने जाने वाले प्रसाद बिहार से सात बार राज्यसभा के लिए चुने गए और एक बार वह लोकसभा के लिए भी निर्वाचित हुए. उद्योग जगत के जाने माने चेहरे प्रसाद ने अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स की स्थापना की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया.

मोदी ने कहा, ‘मैं राज्यसभा सदस्य डॉ. महेंद्र प्रसाद जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कई वर्षों तक संसद में अपनी सेवाएं दीं और वह कई सामुदायिक सेवा कार्यों में आगे रहे. उन्होंने हमेशा बिहार और उसके लोगों के कल्याण की बात की. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति.’

बिहार के मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि प्रसाद का निधन समाज, राजनीति और उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति है.

प्रसाद सबसे पहले, लोकसभा के लिए 1980 में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थे. लंबे समय तक कांग्रेस में रहे प्रसाद बाद में जनता दल में, फिर राष्ट्रीय जनता दल में और फिर जद(यू) में शामिल हो गए.

प्रसाद के नाम के आगे अकसर ‘किंग’ (राजा) शब्द लगाया जाता था, जो इस बात का संकेत था कि उनके गृह राज्य में राजनीतिक हवा के रुख में भले ही कोई भी बदलाव आया हो, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और वह कुछ समय को छोड़कर 1985 से राज्यसभा में लगातार बने रहे.


यह भी पढ़ें: ‘जनता ने हमारा भव्य स्वागत किया, ‘ चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में AAP को मिली बढ़त पर बोले मनीष सिसोदिया


 

share & View comments