बेंगलुरू, 12 अप्रैल (भाषा) जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) ने कर्नाटक में मूल्य वृद्धि संबंधी राज्य सरकार के हालिया कदम और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बेंगलुरू में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया।
जदस(एस) की राज्य युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी, विधायक दल के नेता सुरेश बाबू, सांसद मल्लेश बाबू और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
राज्य भर के विभिन्न जिलों से जद(एस) कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए ‘फ्रीडम पार्क’ में एकत्र हुए और उन्होंने ‘‘सकप्पा साकू कांग्रेस सरकार’’ (बहुत हुआ, कांग्रेस सरकार) के नारे लगाए।
नेताओं ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार ने भले ही पांच गारंटी (गृह लक्ष्मी, शक्ति, गृह ज्योति, अन्न भाग्य और युवा निधि) की घोषणा की हो लेकिन बदले में लोगों पर कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी का बोझ डाला जा रहा है। कीमतें लगभग हर दिन बढ़ रही हैं। सरकार ने जो दिया है, वह उससे बहुत कम है, जो उसने लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लोगों के पास इस सरकार का विरोध करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’’
विरोध रैली के बाद निखिल कुमारस्वामी के नेतृत्व में नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधान सौध का घेराव करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर निखिल, कई विधायकों और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।
भाषा
सिम्मी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.