scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशयौन उत्पीड़न मामले में JDS नेता एचडी रेवन्ना को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

यौन उत्पीड़न मामले में JDS नेता एचडी रेवन्ना को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

Text Size:

बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु की एक अदालत ने सोमवार को जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना को यौन उत्पीड़न के एक मामले में जमानत दे दी.

बयालिसवें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पहले रेवन्ना (66) को अंतरिम राहत दी थी. न्यायाधीश प्रीत जे ने विशेष जांच दल (एसआईटी) की आपत्तियों को सुनने से इनकार कर दिया और जमानत का आदेश दिया.

होलेनारसिपुरा टाउन पुलिस थाने में 28 अप्रैल को दर्ज किए गए मामले में रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर 47 वर्षीय घरेलू सहायिका का यौन उत्पीड़न करने के आरोप शामिल हैं.

कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद प्रज्वल (33) कथित तौर पर 27 अप्रैल को जर्मनी रवाना हुए और अब भी फरार हैं. उनको वापस लाने के प्रयास के तहत प्रज्वल के खिलाफ ‘‘इंटरपोल ब्लू कॉर्नर’’ नोटिस जारी किया गया है.

एच डी रेवन्ना को चार मई को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अपनी न्यायिक हिरासत के अंत में, उन्होंने सांसदों और विधायकों के लिए एक विशेष अदालत से सशर्त जमानत हासिल कर ली.

दरअसल, प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, सैकड़ों सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साजिश रचने के आरोप हैं. एचडी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं और प्रज्वल रेवन्ना के बेटे हैं.

अप्रैल में हासन मे सैकड़ो पेन ड्राइव के जरिए वीडियो बांटे गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनमें सैकड़ों वीडियोज़ थे जो कि कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना द्वारा रिकॉर्ड किए गए थे.


यह भी पढ़ेंः शिबू सोरेन भले ही इस चुनाव में शामिल नहीं हो रहे, लेकिन गुरुजी की छाया झारखंड की राजनीति पर मंडरा रही है


 

share & View comments