जयपुर, 20 अक्टूबर (भाषा) साहित्य जगत में देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर’ के छठे संस्करण की ‘शॉर्टलिस्ट’ की घोषणा शुक्रवार को की गई । इस बार तेजस्विनी आप्टे-रहम की ‘द सीक्रेट ऑफ मोर’, मनोरंजन ब्यापारी की ‘द नेमेसिस’, पेरुमल मुरुगन की ‘फायर बर्ड’, विक्रमजीत राम की‘मंसूर’ और मनोज रूपडा द्वारा लिखित ‘आई नेम्ड माय सिस्टर साइलेंस’ पुरस्कारों के दावेदारों की सूची में जगह बनाने में सफल हुई हैं।
जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर की शार्टलिस्ट जयपुर स्थित जय महल पैलेस में घोषित की गई। नवंबर में होने वाले पुरस्कार समारोह से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में लेखकों, अनुवादकों और शहर के पुस्तक प्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान निर्णायक मंडल के सदस्य श्रीनाथ पेरूर, सोमक घोषाल और कावेरी नांबिसन ने पांच किताबों की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की, जिनमें बंगाली, हिंदी और तमिल भाषाओं के तीन अनुवाद वाली पुस्तकें शामिल हैं।
शार्ट लिस्ट में तेजस्विनी आप्टे-रहम द्वारा लिखी गई ‘द सीक्रेट ऑफ मोर’, मनोरंजन ब्यापारी द्वारा लिखी और वी. रामास्वामी द्वारा बंगाली से अनूदित ‘द नेमेसिस’, पेरुमल मुरुगन द्वारा लिखी गई और जननी कन्नन द्वारा तमिल भाषा से अनुवादित ‘फायर बर्ड’, विक्रमजीत राम द्वारा लिखी गई ‘मंसूर’ और मनोज रूपडा द्वारा लिखी गई तथा हंसदा सोवेंद्र शेखर द्वारा हिंदी से अनुवादित ‘आई नेम्ड माय सिस्टर साइलेंस’ ने जगह बनाई है।
जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर के तहत हर साल किसी प्रतिष्ठित भारतीय लेखक को उनकी साहित्यिक कृति के लिए 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। विजेता के लिए प्रविष्टि अगर अनूदित है, तो अनुवादक को 10 लाख रुपये का अतिरिक्त नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही शॉर्टलिस्ट में शामिल पांचों लेखकों को एक-एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाता है और शॉर्टलिस्ट में शामिल उपन्यास अगर अनुवादित है तो फिर अनुवादक को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
इस बार विजेताओं की घोषणा 18 नवंबर को की जाएगी।
जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर 2023 की शॉर्टलिस्ट की घोषणा के बाद अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह के साथ ही कवयित्री और शोधार्थी वामिक
सैफी ने सूची में शामिल किताबों को पढ़ा।
ज्यूरी के अध्यक्ष श्रीनाथ पेरुर ने कहा कि शार्टलिस्ट के लिए 10 में से किन्हीं पांच किताबों का चयन करना मुश्किल था, क्योंकि हर किताब अपने आप में बेहतरीन थी।
साहित्यिक निदेशक, मीता कपूर ने कहा कि साहित्य के लिए जेसीबी प्राइज 2023 की पांच शार्टलिस्ट कृतियां भारत के साहित्यिक परिदृश्य की विविधता के हर पहलू को दर्शाती हैं।
भाषा नरेश नरेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.