scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशजवान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : बघेल ने बीजापुर नक्सल घटना पर कहा

जवान की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : बघेल ने बीजापुर नक्सल घटना पर कहा

Text Size:

रायपुर, 12 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक अधिकारी की मौत पर शनिवार को दुख जताया और कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

बघेल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस रहे हैं और बहादुरी के साथ उनके खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने बस्तर में माओवादियों को एक सीमित क्षेत्र तक धकेल दिया है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने शनिवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट शांतिभूषण टिर्की के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

बयान में कहा गया है कि बघेल ने घटना में घायल हुए एक जवान को इलाज की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

पुलिस ने बताया कि घटना सुबह साढ़े नौ बजे जिले के बसागुड़ा पुलिस थाना अंतर्गत पुटकेल गांव में एक छोटी नदी के पास उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर निकला था। घटना में टिर्की शहीद हो गए और जवान अप्पा राव घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि शहीद अधिकारी पड़ोसी राज्य झारखंड का था। अधिकारी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर (बस्तर जिले) के एक अस्पताल में ले जाया गया है जबकि घायल जवान का बीजापुर में इलाज चल रहा है।

भाषा

गोला उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments