नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) जापान की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने देश का पूरा सहयोग मिलने का आश्वासन दिया।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार भारत की यात्रा पर आए फुकुशिरो ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा आतंकवाद के सफाए में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की।
इसमें कहा गया, ‘‘ जापान के स्पीकर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जापान के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस संबंध में जापान भारत के साथ है।’’
बिरला ने कहा कि आतंकवाद एक ऐसी वैश्विक चुनौती है जिसे समाप्त करने के लिए सभी लोकतांत्रिक देशों को एकजुट होना होगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में भारत और जापान के बीच दोस्ती वैश्विक शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए आवश्यक है और ‘‘क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर हमारी चिंताएं और सोच समान हैं।’’
बिरला ने कहा कि दोनों देश क्वाड, जी-20 और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसे कई बहुपक्षीय मंचों में साझेदार हैं और उनके संबंध आपसी समझ पर आधारित हैं जो भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के साथ-साथ सह-लाभकारी प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
भाषा शोभना माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.