रांची, 16 अगस्त (भाषा) रांची के योगदा सत्संग शाखा आश्रम में शनिवार को जन्माष्टमी मनाई गई। समारोह की शुरुआत ब्रह्मचारी हरिप्रियानंद के नेतृत्व में सुबह 6:30 बजे से दो घंटे के सामूहिक ध्यान से हुई।
ध्यान सत्र के दौरान हरिप्रियानंद ने योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाईएसएस) की चौथी अध्यक्ष मृणालिनी माताजी द्वारा वर्षों पहले लिखे गए एक प्रेरक पत्र को पढ़ा।
इसके बाद सुबह 9:30 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक स्वामी अमरानंद गिरि और स्वामी शंकरानंद गिरि के नेतृत्व में भक्ति भजन प्रस्तुत किए गए।
भक्त शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक तीन घंटे के विशेष जन्माष्टमी ध्यान में शामिल हुए।
वाईएसएस की स्थापना 1917 में की गई थी।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.