scorecardresearch
Sunday, 16 March, 2025
होमदेशजाह्नवी कपूर ने वडोदरा दुर्घटना को भयावह और क्रोधित कर देने वाला बताया

जाह्नवी कपूर ने वडोदरा दुर्घटना को भयावह और क्रोधित कर देने वाला बताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने हाल में वडोदरा में हुई एक दुर्घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

अभिनेत्री ने इस दुर्घटना को भयावह और गुस्सा दिलाने वाला बताया।

यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात को हुई, जिसमें कानून के छात्र रक्षित चौरसिया (20) ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए दो पहिया वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जाह्नवी कपूर ने दुर्घटना के दृश्यों के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट साझा किया।

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘यह भयावह और क्रोधित करने वाला है।’’

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments