scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशजंगपुरा विधानसभा सीट: भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता ‘आप’ में शामिल

जंगपुरा विधानसभा सीट: भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता ‘आप’ में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का बृहस्पतिवार को स्वागत किया।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

जंगपुरा में यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है, जब दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले, पटपड़गंज उनकी पारंपरिक सीट थी।

‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के साथ सिसोदिया ने नए सदस्यों का स्वागत किया, जिनमें भाजपा नेता और पूर्व पार्षद विजयपाल सिंह व जंगपुरा से भाजपा के ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहित चौधरी शामिल थे।

सिसोदिया ने इस बारे में पत्रकारों से कहा, “भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व से प्रभावित होकर हमारे आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है। यह जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मजबूत टीम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”

जंगपुरा विधानसभा सीट पर भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments