जम्मू, एक मार्च (भाषा) जम्मू का ऐतिहासिक श्री रणबीरेश्वर मंदिर अगले सप्ताह महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। जम्मू कश्मीर धर्मार्थ न्यास के न्यासी विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आखिरी डोगरा शासक महाराजा हरिसिंह के पोते विक्रमादित्य सिंह ने यहां शालीमार रोड पर मंदिर परिसर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए वहां की यात्रा की और इस मंदिर को फिर खोले जाने की घोषणा की।
भगवान शिव के प्रति समर्पित इस ऐतहासिक मंदिर को पिछले साल 17 अक्टूबर को अत्यधिक वर्षा और आसमान से बिजली गरने से नुकसान पहुंचा था।
सन् 1883 में महाराजा रणबीर सिंह ने इस मंदिर का निर्माण कराया था।
सिंह ने आठ मार्च को महाशविरात्रि के सिलसिले में मंदिर में चल रहे मरम्मत कार्य की प्रशंसनीय गति और गुणवत्ता पर संतोष प्रकट किया।
उन्होंने श्रद्धालुओं को उस दिन मंदिर खोल देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर अप्रैल के पहले सप्ताह में पूरी तरह खोला जाएगा।
भाषा राजकुमार सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.