scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशजम्मू : बारूदी सुरंग धमाके में जान गंवाने वाले अग्निवीर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

जम्मू : बारूदी सुरंग धमाके में जान गंवाने वाले अग्निवीर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

जम्मू, 26 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में शुक्रवार को बारूदी सुरंग धमाके में जान गंवाने वाले अग्निवीर ललित कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को यहां पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेन्द्र सिंह ने सात जाट रेजिमेंट के 20 वर्षीय ललित कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए सतवारी सैन्य शिविर में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) अजय शर्मा और कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।

अधिकारी ने बताया कि कुमार के पार्थिव शरीर को बाद में अंतिम संस्कार के लिए उत्तर प्रदेश में उनके गृह नगर मेरठ भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कृष्णा घाटी ब्रिगेड में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट की चपेट में आने से अग्निवीर ललित कुमार की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य सैनिक घायल हो गए थे।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments