scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशजम्मू-श्रीनगर राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला, मुख्यमंत्री करेंगे बहाली कार्य की समीक्षा

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला, मुख्यमंत्री करेंगे बहाली कार्य की समीक्षा

Text Size:

रामबन/जम्मू, 26 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित होने के पांच दिन बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ओर से यातायात बहाल कर दिया गया है।

प्राधिकारियों ने शुक्रवार को वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दे दी।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 20 अप्रैल को बादल फटने से आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए राजमार्ग और अन्य बुनियादी ढांचे के पूर्ण बहाली संबंधी कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आज यानी शनिवार को रामबन का दौरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त रामबन खंड पर फंसे वाहनों की आवाजाही के लिए बुधवार को राजमार्ग को साफ किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि कई स्थानों पर भारी क्षति के कारण हजारों यात्री और पर्यटक फंस गए थे तथा इस अहम मार्ग पर यात्रा बाधित हो गई थी।

वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू होने के बावजूद कई पर्यटकों ने घंटों तक लंबे यातायात जाम में फंसे रहने पर निराशा व्यक्त की थी।

अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले में यातायात जाम से काफी परेशानी हो रही है और अधिकारी वाहनों की चरणबद्ध आवाजाही का प्रबंध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments