जम्मू, सात मई (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को लोगों को आगह किया है कि वह यहां सुरक्षा तैनाती, सैन्य अभियान गतिविधियों या संवेदनशील स्थानों से संबंधित कोई भी सामग्री (फोटो, वीडियो, अन्य) सोशल मीडिया पर साझा न करें।
पुलिस ने परामर्श जारी कर कहा, “जम्मू जिले के सभी नागरिकों को सख्त रूप से सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षा तैनाती, सैन्य अभियान गतिविधियों या संवेदनशील स्थानों से संबंधित किसी भी सामग्री को सोशल मीडिया या किसी अन्य सार्वजनिक मंचों पर साझा, अपलोड या प्रसारित न करें।’’
पुलिस ने कहा, ‘‘ये सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं। ऐसा करने वालों के विरुद्ध संबंधित कानूनों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किए जाने के कुछ घंटों के बाद यह परामर्श जारी किया गया है।
भारत ने यह हमला दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में किया।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे और मरने वालों में ज्यादातर लोग पर्यटक थे।
परामर्श में कहा गया है, ‘‘जम्मू जिला पुलिस सभी से जिम्मेदारी के साथ काम करने और ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का आग्रह करती है जो सुरक्षा अभियानों की प्रभावशीलता से समझौता कर सकती हैं या जीवन को खतरे में डाल सकती हैं। शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस समय आपका सहयोग महत्वपूर्ण है।’’
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.