scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअपराधजम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में आतंकी हमले में CRPF के दो कर्मियों की मौत, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में आतंकी हमले में CRPF के दो कर्मियों की मौत, दो जवान घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पारिम्पोरा पुलिस थाना क्षेत्र के लॉवेपोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों पर गोलियां चलाईं.

Text Size:

श्रीनगर: श्रीनगर के लॉवेपोरा इलाके में बृहस्पतिवार को हुए एक आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कर्मियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पारिम्पोरा पुलिस थाना क्षेत्र के लॉवेपोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ कर्मियों पर गोलियां चलाईं.

अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ के चार कर्मी इस हमले के दौरान घायल हुए और उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही एक अधिकारी की मौत हो चुकी थी.

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को बाद में यहां एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिस अधिकारी की मौत हुई है उसकी पहचान उपनिरीक्षक मंगा राम देवबर्मन के तौर पर हुई है.

इस हमले में कांस्टेबल नाजिम अली और जगन्नाथ रे घायल हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि जिस जगह हमला हुआ उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर पहले भी कई हमले और आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी हैं।


यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, 2 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के


 

share & View comments